Friday, March 23, 2018

General Information




Next new search






----------------                    SAMSUNG GALAXY S7


Cost price
RS. 35890


मुख्य स्पेसिफिकेशन




स्पेसिफिकेशन

विस्तृत स्पेसिफिकेशन »

स्क्रीन साइज़5.50 इंच
प्रोसेसर1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन1440x2560 पिक्सल
रैम4 जीबी
ओएसएंड्रॉ़यड 6.0
स्टोरेज32 जीबी
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता3600 एमएएच



----------Xiaomi के इन 30 स्मार्टफोन को जल्द मिलेगा मीयूआई 9.5 अपडेट

ख़ास बातें
  • मीयूआई 9.5 अपडेट ओवर द एयर तरीके से ही जारी किया जाएगा
  • बता दें कि मीयूआई 9.5 अपडेट एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित है
  • अपडेट कंपनी की रेडमी, मी मिक्स और मी मैक्स सीरीज़ के फोन के लिए जारी
शाओमी ने मंगलवार को अपने लेटेस्ट मीयूआई 9.5 ग्लोबल स्टेबल रॉम को रोलआउट करने की जानकारी दी। यह अपडेट कंपनी की रेडमी, मी मिक्स और मी मैक्स सीरीज़ के फोन के लिए जारी किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने आने वाले हफ्तों में अन्य फोन के लिए भी MIUI 9.5 की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी है। मीयूआई 9.5 अपडेट ओवर द एयर तरीके से ही जारी किया जाएगा। शाओमी ने यह भी बताया है कि वह जल्द ही कंपनी के पोर्टफोलियो के अन्य फोन के लिए अपडेट जारी करेगी। बता दें कि मीयूआई 9.5 अपडेट एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित है।मीयूआई फोरम पर जारी किए गए पोस्ट में शाओमी ने Redmi Note 3 Special Edition, Redmi Note 3 (Qualcomm प्रोसेसर), Redmi Note 4 (Qualcomm प्रोसेसर)/ Redmi Note 4XMi Max और Mi Max Prime के लिए स्टेबल MIUI 9.5 रॉम अपडेट करने की जानकारी दी है। यह अपडेट धीरे-धीरे इन हैंडसेट के लिए ओटीए के तौर पर जारी कर दिया जाएगा। इस पोस्ट में Redmi 3SRedmi 4ARedmi 4 Prime और Redmi Note 4 (मीडियाटेक) के लिए अपडेट को मार्च महीने के आखिर तक जारी करने की बात कही गई है।Redmi Note 5ARedmi Y1Redmi Y1 LiteRedmi 5ARedmi 5Redmi 5 PlusRedmi Note 5Mi Max 2Mi 5Mi 6, Redmi 4X और Mi MIX 2 को यह अपडेट अप्रैल महीने की शुरुआत में मिल जाएगा। वहीं, Mi 5s, Mi Note 2, Mi Note 3, Redmi Note 2, Redmi 3, Redmi 4, Mi 3, Mi 4, Mi MIX और Mi 5s Plus को अपडेट अप्रैल महीने के आखिर तक मिलेगा। फोरम पोस्ट में यह भी साफ-साफ लिखा है कि अपडेट को लेकर यह अनुमानित वक्त है और कई वजहों से इसमें बदलाव भी संभव है।"
इस हफ्ते ही कुछ यूज़र ने जानकारी दी थी कि उन्हें रेडमी नोट 4 हैंडसेट में मीयूआई 9.5 स्टेबल रॉम का नाइटली बिल्ड मिला है। फरवरी का सिक्योरिटी पैच, नोटिफिकेशन शेड और क्विक रिप्लाई फीचर, इस अपडेट का हिस्सा हैं।



----------Oppo F7 और Vivo V9 में कौन है बेहतर सेल्फी स्मार्टफोन?


ख़ास बातें

  • Oppo F7 स्मार्टफोन 21,990 रुपये में मिलेगा
  • वीवो वी9 भारत में 22,990 रुपये में बिकेगा
  • दोनों ही स्मार्टफोन की मार्केटिंग सेल्फी कैमरे को लेकर हो रही है
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो और वीवो ने हाल ही में भारतीय मार्केट में अपने-अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए। हम बात कर रहे हैं Oppo F7 और Vivo V9 की। दोनों ही हैंडसेट में कई चीज़ें एक समान हैं, जैसे कि पतले बेज़ल वाला डिस्प्ले और स्क्रीन में आगे की तरफ iPhone X जैसा नॉच। दोनों ही स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलते हैं। हालांकि, इसके ऊपर कंपनियों के अपने-अपने यूज़र इंटरफेस भी दिए गए हैं। इसके अलावा दोनों ही स्मार्टफोन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले डिस्प्ले के साथ आते हैं और उनका रिजॉल्यूशन 1080x2280 पिक्सल है। हमने आपकी सुविधा के लिए कीमत और स्पेसफिकेशन के आधार पर ओप्पो एफ7 की तुलना वीवो वी9 से की है।


Oppo F7 बनाम Vivo V9 भारत में कीमत

Oppo F7 स्मार्टफोन 21,990 रुपये में मिलेगा। यह कीमत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। फोन 9 अप्रैल से ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध होगा। कंपनी ने स्पेशल एडिशन वेरिएंट भी लॉन्च किया है। Oppo F7 Diamond Black और Oppo F7 Sunrise Red, जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस हैं, 26,990 रुपये में मिलेंगे। स्पेशल एडिशन वेरिएंट चुनिंदा ओप्पो स्टोर में ही मिलेंगे।



online55earnig.blogspot.in

text ko audio par converter kaise kare /Best 2 way to convert text to re...